अगर कान में कभी कनखजूरा घुस जाए तो तुरंत क्या करें, क्लिक कर जान लें
बरसात के मौसम में कई सारे कीडे मकौड़े बाहर आ जाते है। जिनसे हमें कई तरह का खतरा बना रहता है। कई बार यह हमारे कान में घुस जाते है। जिससे बहुत पीड़ा होती है। कान मे घुसने वाले कीडों में चींटी, कसारी, व कनखजूरा अगर चींटी जैसा चीज कान में चली जाए तो सामान्य तौर पर पानी कान में डालने पर निकल जाती है। वहीं इससे ज्यादा परेशानी भी नहीं होती है।
इसके डंक मारने पर बहुत तेज दर्द होता है। वहीं इसके काटने पर हमारे शरीर मे ऑक्सीजन की मात्रा कम होनें लगती है।और हमारा शरीर मे थकावट महसूस होनें लगती है। इसके कान में चले जाने पर सेंधा नमक को पानी में मिलाकर कान में डाले जिससे कनखजूरा या तो कान में ही मर जाएगा। या फिर पानी के साथ बाहर आ जाएगा।
सेंधा नमक की वजह से यह ज्यादा देर तक कान में नहीं रह सकता है। जब यह कान से निकल जाए तब भी चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है। क्योंकि इसके डंक से कई परेशानिया हो सकती है।
इसलिए घरेलू उपाय करने के बाद एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाए। हो सकता है कनखजूरे ने आप को कही काट लिया हो जो आपके लिए घातक साबित हो सकता है।