साधारण चटनी से बिल्कुल अलग खजूर की चटनी खाकर आप भी करेंगे बनाने वाले की तारीफ
अब तक आपने सिर्फ टमाटर या फिर धनिए की चटनी का ही स्वाद चखा होगा। लेकिन एक बार खजूर की चटनी का स्वाद भी जरूर चखें। साधारण चटनी से बिल्कुल अलग खजूर की चटनी का खट्टा मीठा स्वाद सभी को खूब भाता है।
सामग्री
खजूर- 10 से 12 (100 से 125 ग्राम)
चीनी- 100 ग्राम (आधा कप)
किशमिश- 2 टेबल स्पून
अदरक का पेस्ट- 2 छोटी चम्मच
हींग- 1 पिंच
लाल मिर्च पाउडर- ½ छोटी चम्मच
गरम मसाला- ½ छोटी चम्मच
जीरा पाउडर- 1 छोटी चम्मच
काला नमक- ¾ छोटी चम्मच
नमक- ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
अमचूर पाउडर- 2 छोटी चम्मच
विधि
खजूर के डंठल और बीज हटाकर खजूर को बारीक-बारीक काट लीजिए. इसी दौरान चीनी की चाशनी बना लीजिए. इसके लिए, पैन में चीनी और आधा कप पानी डालकर गैस पर रख दीजिए और चीनी को पानी में घुलने तक पका लीजिए.
फिर, चाशनी में कटे हुए खजूर, किशमिश, अदरक का पेस्ट, गरम मसाला और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए. साथ ही जीरा पाउडर, काला नमक, सादा नमक, हींग और अमचूर पाउडर भी डाल दीजिए. सारी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करते हुए चटनी को गाढ़ा होने तक पका लीजिए.
बहुत ही स्वादिष्ट और मज़ेदार चटनी बनकर तैयार है. चटनी को बनने में तकरीबन 6 से 7 मिनिट लगते हैं. तैयार चटनी को प्याले में निकाल लीजिए. खजूर की चटनी को पूरी या परांठे के साथ परोस सकते हैं. इस चटनी को आप बच्चों को टिफिन में परांठे के साथ पैक कर दीजिए, उन्हें बहुत पसंद आएंगे. खजूर की चटनी को फ्रिज में रखकर 2 माह तक खाया जा सकता है.