पाकिस्तान में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर कितना चालान कटता है? जानिए भारत से कितना कम
पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसके बारे में जानने के लिए बहुत से लोग रूचि दिखाते हैं। आज हम आपको पाकिस्तान के ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। हम ये भी बताएंगे कि पाकिस्तान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में कितना चार्ज लगता है।
बाइक और कार के लिए अलग अलग चालान
पेशावर पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार भारत की ही तरह पाकिस्तान में भी कार और बाइक पर अलग अलग चालान लगता है। यहाँ पर बाइक से जुड़े जुर्माने 100 रुपये से 200 रुपये तक हैं। इसके अलावा लाइसेंस ना होने पर और दोबारा गलती करने पर 500-600 रुपये का चालान है। कार के लिए अधिकतर चालान 200-300 रुपये के हैं, लेकिन कुछ नियम उल्लंघन में 600 रुपये तक भी वसूले जाते हैं।
किसका कितना है चालान
बाइक द्वारा ओवरटेक करने, बिना लाइट के रात में गाड़ी चलाने पर, गलत साइड पर गाड़ी चलाने, इमरजेंसी वाहनों के बीच में बाधा डालने, गलत तरीके से रेलवे ट्रेक क्रॉस करने पर, ट्रैफिक लाइन को जंप करने पर, गलत तरीके से गाड़ी घुमाने पर, बिना रजिस्टर्ड व्हीकल चलाने पर, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर, साइलेंस जोन में हॉर्न बजाने पर, गलत तरीके से यू-टर्न लेने पर और नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा करने पर 100 रुपये का चालान कटता है। इसी के साथ लिमिट स्पीड से तेज गाड़ी चलाने पर, ट्रैफिक सिग्नल का पालन ना करने पर 200 रुपये का चालान वसूला जाता है।
बात करें कार की तो लिमिट स्पीड से तेज गाड़ी चलाने पर, ट्रैफिक सिग्नल का पालन ना करने पर 300 रुपये का चालान कटता है। इसके अलावा ओवरटेक करने, बिना लाइट के रात में गाड़ी चलाने, गलत तरीके से रेलवे ट्रेक क्रॉस करने पर, सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाने पर, ट्रैफिक लाइन को जंप करने पर, गलत तरीके से यू-टर्न लेने, गलत तरीके से गाड़ी घुमाने पर 200 रुपये का चालान लगता है। इसके अलावा कोई बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहा है या फिर फोन का इस्तेमाल कर रहा है तो उसे 500, 600 रुपये का चालान देना पड़ता है।
साइड में गाड़ी पार्क होने पर 50 रुपये फीस लगती है। वहीं अगर कोई कीसी गाडी के पीछे गाड़ी खड़ी कर रहा है तो 5 मीटर की दूरी आवश्यक है. ऐसा ना करने पर 50 रुपये का चालान कटता है। किसी के गेट के सामने गाड़ी लगाने पर भी 50 रुपए चालान कटता है।