लाइफस्टाइल डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है इस मौसम में खाने-पीने का बहुत ज्याद मन करता है और जब बारिश हो रही हो तो बारिश को देखते हुए कॉल्ड कॉफी पीने का जो मजा है वह दुगना हो जाता है इसलिए आज हम आपको घर पर ही बजार जैसी कोल्ड़ कॉफी बनाने की रेशिपी शेयर करने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं....

सामग्री

चम्मच कॉफी पाउडर

एक बड़ा चम्मच कोको पाउडर

स्वादानुसार चीनी

दूध

कुछ बर्फ के टुकड़े

चॉकलेट सीरप

चॉकलेट चिप्स

विधी

कोल्ड कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक मिक्सर में दूध और कोको पाउडर साथ ही कॉफी डालकर उसे अच्छी तरह मिक्स कर लें इसके बाद इसमें स्वाद के अनुसार चीनी डालें और बर्फ के टुकड़ों को भी इसमें डाल दे और मिक्सी को अच्छी तरह चलाएं इसके बाद जब यह तैयार हो जाए तो इसे एक गिलास में निकाल लें फिर इसके उपर से चॉकलेट सीरप इसमें डालें और चॉको चिप्स भी इसमें डाल दें और अब कोल्ड कॉफी का मजा लें।

Related News