रोटी बनाने का तवा इस्तेमाल करने के साथ साथ काला पड़ने लगता है। इसे ठीक करने के लिए हम इसे घिसते हैं और कई उपाय आजमाते हैं लेकिन कोई फायदा नही हो पाता है। तो आज हम आपकी इस सम का समाधान बताने जा रहे हैं। हम आपकोआपको बताएंगे कि लोहे के तवे या नॉन स्टिक तवे की सफाई कैसे करनी चाहिए और इसके जले को कैसे साफ कर चिकना बनाया जा सकता है।

नींबू का रस

अपने तवे को साफ करने के लिए सबसे पहले उसे गर्म कर ले और इसके ऊपर नींबू के रस को डाल कर घिस ले और इसके ऊपर विनिगर डाल दे। इस पर थोड़ा नमक भी डालें। तवे को हमेशा गर्म रखना है और धो कर कपड़े से पोंछ लेना चाहिए क्योंकि पानी के कारण तवे के ऊपर जंग बहुत जल्दी लग जाता हैं। इस उपाय को 15 दिन तक उपयोग कर सकती हैं। आपको एकदम नया जैसा तवा मिल जाएगा।

विनेगर भी है कारगर

वहीं आप नॉन स्टिक तवा या कढ़ाई को गैस ऑन करके रख दे। इसमें अब आधा कप पानी डाल दे और आधा कप सिरका ( Vinegar) डाल दे।अब आप इसमें थोड़ा सा डिटर्जेन्ट पाउडर भी मिला दे, और पानी में उबाल आने तक इसे छोड़ दे. हल्की गैस पर इस पानी को उबलने दे।जल्दबाजी नहीं करनी है इसे टाइम दे।

गौरतलब है कि जब पानी उबलने लग जाए तो एक लकड़ी का चम्मच ले ले और उसे पानी में डाल कर चारो ओर घुमाए, जहां भी चिकनाई जमा हो रखी है सब छूट कर निकालने लगेगी, अब गैस बंद कर दे और पानी को निकाल दे, और 2 बूंद लिक्विड जेल डाल कर सॉफ्ट स्क्रबर से साफ कर दे. इससे चमक बनी रहेगी. आपको दिखाई देगा सारी गंदगी व चिकनाई साफ हो गई है और बर्तन की चमक नई जैसी ही है.

Related News