OMG: 14 करोड़ है इस अनोखे फुटवियर की कीमत, जानिए खास खूबी
लाइफस्टाइल डेस्क। पूरी दुनिया में महंगे महंगे ब्रांड के फुटवियर बेचे जाते हैं जिनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। आज हम आपको एक ऐसे अनोखे फुटवियर के बारे में बताने जा रहे है, जिसके लिए आपको करोडो रुपए की कीमत चुकानी पड़ेगी। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि स्टुअर्ट विट्जमैन टैंजेनाइट हील्स में 185 कैरेट के 385 क़ीमती पत्थर लगे हुए हैं जिसके कारण इस फुटवियर की कीमत 14 करोड रुपए हैं। हम आपको बता दें कि इस अनोखे फुटवियर को फेमस डिज़ाइनर स्टुअर्ट विट्ज और बेहतरीन ज्वैलरी डिज़ाइनर एडी ले विआन ने बनाया है।