अगर आपके घर का शीशा भी गन्दा हैं तो उसे ऐसे साफ़ करें। मगर जब आईने के सामने खड़े होते हैं और दमकता चेहरा (Face) भी दागदार नजर आता है, तब ध्‍यान आता है कि हमने लंबे समय से अपने घर का शीशा साफ नहीं किया है. या फिर आईने पर जमे जिद्दी दाग साफ करने के बाजवूद दूर नहीं हुए। तो आईये आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने वाले हैं जिनसे आप अपने घर को आसानी से साफ़ कर सकते हैं -

नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिला लें और फिर इससे शीशा साफ करें. इससे शीशे पर लगे दाग दूर हो जाएंगे.

घर के गंदे शीशों को आप सिरके से भी चमकदार बना सकते हैं. इसके लिए एक स्प्रे बॉतल लें और इसमें सिरके को भर लें. इसके बाद इससे कांच पर स्प्रे करके इन्‍हें साफ कर दें. कांच चमक जाएगा.

बेकिंग सोडा को पानी में मिलाएं और फिर इसमें सूती कपड़े को डुबा कर शीशे को साफ करें. इससे शीशे पर लगे दाग-धब्बे दूर होंगे.

घर के गंदे शीशों को आप सिरके से भी चमकदार बना सकते हैं. इसके लिए एक स्प्रे बॉतल लें और इसमें सिरके को भर लें. इसके बाद इससे कांच पर स्प्रे करके इन्‍हें साफ कर दें.

Related News