Vastu Tips: बिजनेस में वास्तु दोष के कारण हो रहा है नुकसान तो निवारण के लिए इन बातों का रखें ध्यान !
इंटरनेट डेस्क. भारतीय लोगों में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व माना जाता है वास्तु शास्त्र में इंसान से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए वास्तु नियम बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र में बताए गए इन नियमों का ध्यान रखो किसी भी समस्या को हल किया जा सकता है। यदि आपका भी कोई अपना बिजनेस है जिसमें आपको नुकसान हो रहा है और वह ठीक तरह से नहीं चल पा रहा है तो हो सकता है कि आपके दुकान का वास्तु दोष उस का प्रमुख कारण हो। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं इन वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते है विस्तार से -
* यदि आपकी दुकान किसान या उत्तर मुखी है तो दुकान का काउंटर भी ऐसा रखेगी दुकान के मालिक का मुंह हमेशा उत्तर दिशा में हो और अकाउंट भी मुख्य द्वार पर होना चाहिए जिसके आसपास कुछ गमले सजा कर रखे हैं। इस बात का खास ध्यान रखें कि दुकान के द्वार पर कभी भी वजन नहीं रखना चाहिए।
* यदि आप की दुकान पूर्व मुखी है तो आप काउंटर को दक्षिण दिशा में रखकर अपना मुंह उत्तर दिशा में रखें। दुकान के मालिक का मुंह उत्तर दिशा में होना चाहिए।
* दुकान पर धार से अच्छी तरह से सजा कर रखें और इस बात का खास ध्यान रखें कि बाहर से आपकी दुकान में सामान भरा हुआ दिखाई देना चाहिए।
* दुकान में आने वाले ग्राहकों को आपकी दुकान के अंदर के रास्ते में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए इस बात का खास ख्याल रखें कि ग्राहक आपकी दुकान में आसानी से प्रवेश कर सकें।
* अपनी दुकान से जुड़े वास्तु दोष को दूर करने के लिए आप एक फिटकरी का टुकड़ा लेकर अपनी दुकान के भीतर चारों दिशाओं में घुमा कर वार्ड ले और उससे चौराहे पर ले जाकर उसे उत्तर दिशा की ओर फेंक दें इसके बाद आप सीधे घर चले जाएं। इस उपाय को करने से आपकी दुकान को किसी की नजर नहीं लगेगी और लगी हुई है तो है नजर उतर जाएगी।