यहां 4000 से अधिक लोगों ने एक साथ हुला हूप करके बनाया था World record
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में रोजाना कई तरह के अलग-अलग प्रकार के खेल खेले जाते हैं, जिनमें हुला हूप भी शामिल है। दोस्तों हुला हूप एक तरह का खेल होता जिसमें एक गोल रिंग को अपने शरीर में डालकर कमर पर घुमाया जाता है। दोस्तों आज हम आपको हुला हूप में बनाए गए एक अनोखे और अजीबोगरीब रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की साल 2013 में 4,480 लोगों ने बैंकॉक में एक साथ हुला हूप खेलकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था।