लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके इसी तरह चेहरे की तरह हमारे शरीर के हर अंग को खूबसूरत रखना बेहद जरूरी है जिससे सुंदरता बनी रहे चेहरे की तरह हमारी आंखे भी खूबसूरती का अहम हिस्सा होती है ऐसे में आंखों पर मेकअप के समय कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि कई लड़किया आंखों पर मेकअप तो करती है पर किस तरह होना चाहिए इन बातों से नजरअंदाज रहती है जिससे वह ज्याद आकर्षक नहीं लगती है यहीं नहीं अगर सही तरीके से मेकअप ना लगाया जाए तो आंखों में जलन, लाल होना, और खुजली की समस्या हो सकती है तो चलिए जानते है आंखों पर मेकअप करते समय आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरुरी होता है


सबसे पहले आप अपने मेकअप बॉक्स की हर एक चीज का साफ रखें आंखों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ब्रश भी साफ रखें यहीं नहीं आंखे संवेदनशील हैं तो आप ब्रश को रोजाना साफ करें जिससे इंफेक्शन का खतरा नहीं होगा क्योंकि ब्रश में गंदगी एकत्रित हो जाती है जिसका बिना साफ करे इस्तेमाल करने से आंखों में इंफेक्शन होने के चांस बढ़ जाते है


इसी तरह ध्यान रहे मेकअप के समय अपनी आंखों के अंदर की तरफ कुछ भी यूज ना करें वैसे देखा ये भी गया है की कई महिलाएं आंख के अंदर की तरफ काजल का इस्तेमाल करती हैं, पर इससे आंखे बड़ी दिखती है लेकिन संवेदनशील आंखों पर इसका बुरा असर पड़ता है इसके अलावा आप पलकों को बड़ा दिखाने के लिए मस्कारा का इस्तेमाल करने से बचे क्योंकि इसमें फाइबर होता है जिसकी वजह से आपकी आंखों में जलन होने के चांस बढ़ सकते हैआज के दौर में ये भी देखा जाता है की कई लड़कियां देर रात तक पार्टी में रहती है और घर आने पर अपना मेकअप क्लीन नहीं करती है पर ध्यान रहेरात के समय सोने से पहले अपना मेकअप साफ जरूर करे आप हमेशा माइल्ड क्लिंजर की मदद से आंखों से मेकअप हटाएं जिससे वह सुंंदर बनी रहेगी

Related News