भारतीय पहनावे में साड़ी का काफी महत्व होता है। लेकिन अब साड़ी पहनना एक शौक बन गया है। आजकल महिलाए खास मौका पर साड़ी वियर करते है। वैसे मौका कोई भी साड़ी आपको क्लासी लुक देगी। यदि सही तरीके से साड़ी को पहन लिया जाए तो इससे आपकी बॉडी भी काफी स्लीम दिखाई देती है। यदि आप भी चाहती है कि साड़ी को पहनने के बाद आप भी स्लीम दिखें, तो इस टिप्स को फॉलो करें।1. छोटे प्रिंट की साड़ी: जब भी आप किसी खास समारोह में जाएं तो अपने लुक को स्लीम दिखाने के लिए छोटे प्रिंट वाली साड़ी का चुनाव करें। बड़े प्रिंट की साड़ी में आप काफी मोटी दिख सकती है।2. हल्का फ्रेबिक: साड़ी के फ्रेबिक का चुनाव आपको हमेशा अपने शरीर के हिसाब से करना चाहिए यदि आपका शरीर भारी है और उसमें आप स्लीम दिखना चाहती है तो इसके लिए आप हल्के फेब्रिक जैसे कॉटन या सिल्क का चुनाव करें।3. डार्क कलर: यदि आप स्लीम दिखना चाहती हैं तो इसके लिए डार्क कलर्स की साड़ी का चुनाव करें। इन साड़ियों को पहनकर भी आप स्लिम दिख सकती है। इसके लिए आप रेड, ब्लैक और ब्लू रंग की साड़ी पहनें।

Related News