Health Care Tips: काली मिर्च के सेवन से स्मोकिंग की लत छुड़ाने के साथ-साथ मिलते हैं कहीं फायदे !
इंटरनेट डेस्क. काली मिर्च हम सभी के घरों में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। काली मिर्ची का इस्तेमाल अक्सर लोग खाने को चटपटा और तीखा बनाने के लिए ऊपर से करते हैं। काली मिर्च का सेवन खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ हमारी सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होता है। काली मिर्च में पिपेरिन नाम का तत्व पाया जाता है। हो हमारे खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ हमारे शरीर और दिमाग को भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है इस लेख के माध्यम से जानते हैं काली मिर्च के सेवन से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से -
* काली मिर्च में कई तरह के एंटी इन्फ्लेमेटरी तथा एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर में होने वाली मधु में कैंसर और अल्जाइमर तथा गठिया जैसी बीमारियों को दूर करते हैं काली मिर्च का सेवन करने से सर्दी खांसी और वजन घटाने तथा इम्यूनिटी को पोस्ट करने में मदद मिलती है।
* प्राचीन समय से ही काली मिर्च के गुणों को आयुर्वेद में मान्यता दी है। काली मिर्च का इस्तेमाल कई तरह की औषधियां बनाने में भी किया जाता है। काली मिर्च में कार्मिनेटिव गुण पाए जाते हैं जो हमारे पेट में फूलने और पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं।
* काली मिर्ची का इस्तेमाल करने से हमारी आंत में आने वाली सूजन को कम करने में कारगर होता है तथा इसका इस्तेमाल हमारे शरीर के टॉक्सिंस को खत्म करता है और पाचन तंत्र में सुधार लाता है।
* काली मिर्च का इस्तेमाल करने से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर तथा कोलेस्ट्रोल जैसी समस्याओं को कंट्रोल करने में मदद मिलती है और सबसे खास बात यह है कि काली मिर्च स्मोकिंग की आदत को छुड़ाने के लिए भी कारगर मानी जाती है। काली मिर्च का सेवन कैंसर को रोकने और उससे लड़ने में कारगर माना जाता है।