गर्मी के मौसम में त्वचा का ख़्याल रखने के लिए हमारे पास कई सारे उपाय हैं। मगर त्वचा के अलावा कई ऐसे पार्ट हैं जिनका ख़्याल गर्मियों में रखना बहुत आवश्यक है, जिसमें बाल सबसे ज़रूरी हैं। चिलचिलाती गर्मी में बल रूखे और बेजान हो जाते है, अब ऐसे क्या करें ये सबसे बड़ी समस्या है, चिलचिलाती गर्मी में आपके बाल ख़राब ना हो, इसके लिए आप हर दी रत में सोने से पहले ऑइलिंग करे फिर सुबह नहाते समय धो ले। ऐसा करने से बालो में नमी बानी रहे और बल रूखे नहीं होंगे।


ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए बाल धोने के बाद कंडीशनर का उपयोगकर सकते है लेकिन ज्यादातर बाल को हेल्दी रखने के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने हेयर पैक का इस्तेमाल ज़रूर करें।

चिलचिलाती धूप आपके बालों की नमी छीनने के लिए काफ़ी होती है, ऐसे में हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल कर अपने बालों को और ख़राब ना करें। और जितना हो सके धुप में निकलने से पहले बालो को स्कार्फ़ से ढककर निकले।

Related News