इंटरनेट डेस्क. वर्तमान समय में हर व्यक्ति बालों से जुड़ी किसी ने किसी तरह की समस्या से परेशान रहता है हर कोई चाहता है कि उसके भी बाल लंबे मुलायम और खूबसूरत हो। क्योंकि हेल्दी बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यदि आपके बाल रूखे और बेजान होंगे तो इससे आप लोग पूरा लुक खराब हो जाता है। आज के समय में वातावरण में मौजूद प्रदूषण के कारण बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए खास देखभाल बहुत जरूरी है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको ऐसी कुछ खास बातो के बारे में जिनका ध्यान रखकर आप अपने बालों को मजबूत बनाए रख सकते है। आइए जानते है विस्तार से -

* बालों में गुनगुने तेल का करें इस्तेमाल :

बालों से जुड़ी कई समस्याओं से राहत पाने के लिए आप गुनगुने तेल से बालों की मसाज कर सकते हैं। इसके लिए आप तेल को हल्का सा गुनगुना करें फिर इस तेल से बालों के स्कैल्प की अच्छी तरह से मसाज करें। बालों में हल्के गुनगुने तेल की मालिश करने से आपके बालों की जड़ें मजबूत होती है। बालों की मालिश करने के लिए आप नारियल तेल या फिर अन्य कोई अच्छा तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों में मालिश करने के लिए तेल को हल्का गुनगुना करें और बालों में अच्छी तरह मालिश करके 1 घंटे के लिए छोड़ दें इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से आपके बाल मजबूत होने के साथ-साथ शाइनी भी होंगे।

* बालों को हीट से बचा कर रखें :

आप अपने बालों को हेल्दी और मजबूत बनाए रखने के लिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपके बाल ज्यादा हिट के संपर्क में ना आए क्योंकि हिट आपके बालों को कमजोर बनाती है। हिट से आपके बाल कमजोर और बेजान होने लगते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बाल हमेशा मजबूत बने रहे तो आप अपने बालों में ब्लो ड्रायर और स्ट्रेटनिंग आयरन का इस्तेमाल करने से बचे।

* बालों में कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें :

बालों को हेल्दी और मजबूत बनाए रखने के लिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप अपने बालों में कभी भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें। आप अपने बालों की देखभाल करने के लिए हमेशा हर्बल प्रोडक्ट राही इस्तेमाल करें। क्योंकि केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपके बालों की जड़ों को कमजोर करता है जिसके कारण आपके बाल झड़ने लगते हैं।

Related News