इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को पेश बजट में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने राजस्थान में 5 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट में किसानों, युवाओं और गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर कई घोषणाएं की हैं। उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि सोलर पैनल के जरिए राजस्थान में 5 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। दीया कुमारी ने बताया कि पीएम मोदी की ओर से किए गए एलान के तहत प्रदेश पांच लाख घरों के छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा।

इससे इन परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी। वहीं उन्होंने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर साल 8 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।

PC: amarujala

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News