सोला अली खान के इस रेड लहंगा से ले वेडिंग ऑउटफिट का बेस्ट आईडिया
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोला अली खान भले ही बॉलीवुड से दूरियां बना ली हो लेकिन इवेंट हो या फंक्शन सोला अक्सर ग्लैमरस लुक में नज़र आ ही जाती है। हाल ही में एक फैशन शो के दौरान एक्टर कुणाल कपूर और सोहा अली खान दुल्हा और दुल्हन के अवतार में रैंप वॉक किये। दोनों एक साथ बहुत ही खूबसूरत दिख रहे थे।
इस दौरान सोहा ने लाल रंग का लहंगा पहना था वहीं कुणाल कपूर ने पीले रंग की शेरवानी पहनी थी। विंटर वेडिंग के लिए दोनों के ये कलेक्शन बेस्ट है अगर आपकी शादी भी विंटर में होने वाली है तो आप इस तरह की ऑउटफिट वियर कर सकती है। शादी और बेटी इनाया के जन्म के बाद वो बड़े पर्दे से थोड़ी दूर ज़रूर हो गयी है लेकिन, चर्चा में बनी रहती हैं। बहरहाल, रैंप पर देखें दुल्हन के इस लाल जोड़े में सोहा बहुत खूबसूरत दिख रही है।
जैसा कि आप जानते हैं सोहा ने कुणाल खेमू से शादी की है। कुणाल खेमू भी पेशे से अभिनेता हैं। सोहा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी सोहा काफी एक्टिव हैं और लगातार अपनी तमाम बातें और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।