अमेरिकी अर्थव्यवस्था को राहत पैकेज मिलने की संभावनाओं के बढ़ने के साथ ही घरेलू बाजार में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों का रुख मिला-जुला रहा, गोल्ड की मांग में इजाफा दिखा।


एमसीएक्स में गोल्ड 0.29 फीसदी यानी 144 रुपये बढ़ कर 50,090 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं चांदी 0.14 फीसदी यानी 92 रुपये घट कर 65,704 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. सोमवार को अहमदाबाद मार्केट में गोल्ड स्पॉट के दाम 49059 रुपये प्रति दस ग्राम रहे वहीं गोल्ड फ्यूचर 50112 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका।


दिल्ली मार्केट में सोमवार को गोल्ड 104 रुपये बढ़ कर 48,703 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं सिल्वर 736 रुपये गिर कर 62,621 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम पिछले दो सप्ताह से ऊंचे स्तर पर रहे हैं।

Related News