Gold Price Today: कोरोना कहर के बीच सस्ता हुआ सोना, 10 हजार रुपये तक गिर चुके हैं भाव
शादियों के सीजन में अगर आप सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उससे पहले आज के रेट्स जरूर चेक कर लें. 24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो आज राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 49,860 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 47,690 रुपये, मुंबई में 45750 रुपये और कोलकाता में 48550 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो दिल्ली में 10 ग्राम का भाव 45700 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 43740 रुपये प्रति 10 ग्राम, कोलकाता में 45850 रुपये और मुंबई में 44750 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में 130 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद 10 ग्राम गोल्ड का भाव 46,093 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं, चांदी के दाम 305 रुपये घटकर 66,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए थे.