हालांकि फैंस इस बात को फैस बखूबी जानते हैं कि करीना कपूर जो भी पहनती हैं, वो अक्सर फैशन ट्रेंड बन जाता है,ऐसे में अपने 42वें जन्मदिन पर करीना ने वाइट कलर की रैप ड्रेस को खास रूप से चुना था ,इस मिनी ड्रेस में वह बेहद क्लासी दिखाई दी थीं,इसके साथ ही करीना ने अपने बर्थडे लुक को बोल्ड लिपस्टिक और सफेद हील्स के साथ पूरा किया था

करीना कपूर की ये वाइट ड्रेस एक दम क्लासी और स्टाइलिश लग रही है, एक्ट्रेस की इस ड्रेस पर हर किसी का दिल आ गया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने 21 सितंबर को अपना 42वां बर्थडे खास स्टाइलिश अंदाज में सेलिब्रेट किया है, एक्ट्रेस को बर्थडे पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने खूब बधाई दी हैं।

करीना की इस ड्रेस का लुक बर्थडे पर कैरी करने के लिए एक दम परफेक्ट साबित होने वाला है,अब सवाल ये है कि इस ड्रेस को कहां से खरीदा जाए।

रिपोर्ट्स के अनुसार करीना कपूर खान की ये ड्रेस 'ज़िमरमन ' ब्रांड से है।
आपको बता दें कि 'ज़िमरमन ' की आधिकारिक वेबसाइट पर ये स्टाइलिश ड्रेस मौजूद है हालांकि इस ड्रेस को खरीदना हर किसी के बस में नहीं है जी हां करीना कपूर की इस ड्रेस की कीमत 59,999 है, जो अभी भी उपलब्ध है, क्लोज-नेक वाली इस आउटफिट में पफ स्लीव्स, क्लोज-नेक और रफल्ड हेमलाइन भी शामिल थी।

Related News