दुनिया में कई सारी बीमारियां है जिसके कारण रोज लाखो लोग शिकार होते हैं ,लेकिन जब महामरियों का कहर बरसता है तो दुनिया में लाखो-करोडो लोगो को अपनी चपेट में लेता है, वैसे आपको बता दे अभी कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है लेकिन और भी बहुत ऐसे महामारी फैला था जब लोगो ने अपना जान गवाया था , जानते है उसके बारे में,,,

1 . इन्फ्लूएंज़ा फ्लू -1918: दुनिया को सौ साल पहले इन्फ्लूएंज़ा वायरस दिखाई दिया था और और इसकी चपेट में दुनिया भर से 100 मिलियन लोगों के बीच मारे गए थे । यह वायरस जूनोसिस सुअरों से मनुष्यों को या मनुष्य से सूअरों को होती दिखाई देती है।

2 .हांगकांग फ्लू -1968: हांगकांग फ्लू महामारी एक महामारी थी जिसका प्रकोप में 1968 और 1969 में दुनिया भर में अनुमानित 10 लाख लोग मारे गए थे यह इन्फ्लूएंजा ए वायरस के एच 3 एन 2 तनाव के कारण हुआ था, क्योंकि यह हांगकांग में पैदा हुआ था, महामारी को हांगकांग फ्लू भी कहा जाता है।

3 .इबोला वायरस -1976: अफ्रीका के सूडान में रोग की पहचान सर्वप्रथम सन 1976 में इबोला नदी के पास स्थित एक गाँव में की गई थी। इबोला एक ऐसा रोग है जो मरीज के संपर्क में आने से फैलता है। इसके चपेट में आकर टाइफाइड,कॉलरा,बुखार,और मांसपेशियों में दर्द होता है। बाल झड़ने लगते हैं। इबोला के मरीजों की 50 से 80 फीसदी मौत रिकॉर्ड की गई है।


4 .स्वाइन फ्लू -2006: 2006 भारत में इस बीमारी से कुल 1,094 मौतें हुई और 22,186 मामले सामने आए थे, स्वाइन फ्लू के नाम से जाना जाने वाला एच1एन1 इंफ्लूएंजा एक बेहद संक्रामक रोग है और एक व्यक्ति से दूसरे में तेजी से फैलता है, 2009 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित किया था।

5 .कोरोना वायरस -2020: चीन के वुहान शहर से फैला यह कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 100 से उपर देशो में फ़ैल गया हैं, अब तक दुनिया भर में 4316 लोग मर चुके हैं और 100 देशों में इसके संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं।

Related News