त्वचा के ओपन पोर्स से पाए छुटकारा,जो चेहरे को बना देते हैं खऱाब, तरीके जानिए
अगर आप स्किन पर ग्लो नेचुरल दिखाना चाहते हो तो मेहनत करनी होती है । कुछ स्किन की टाइप ऐसी होती है जिन्हें हर दिन देखभाल की जरूरत होती है। इन्हीं में से एक है ऑयली त्वचा। जिसकी देखभाल ना करने और जरूरत से ज्यादा निकलने वाले ऑयल की वजह से त्वचा के पोर्स बड़े हो जाते हैं। जो दिखने में खराब लगते हैं और त्वचा को भी ढीला बनाते हैं। अगर आप इन बड़े पोर्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन छोटे और सिंपल टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
आइये उन टिप्स के बारे में जानते है,
गुलाब जल को आइस ट्रे में भरकर जमा कर, इस रोज वॉटर आइस क्यूब को चेहरे पर लगाने से ये स्किन को टाइट और टोन करने में मदद करता है।
अगर आपको टमाटर से एलर्जी ना हो तो टमाटर को काटकर चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। फिर इसे चेहर पर करीब दस से पंद्रह मिनट रहने क बाद साफ करें।
इसी तरह से आप पपीते भी इस समस्या के लिए उपयोग कर सकती है इसके लिए पहले पपीते को फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें,फिर इसके टुकड़े को चेहरे पर रगड़ें। करीब पंद्रह मिनट बाद चेहरे पर रखने के बाद चेरे को को साफ पानी से धो लें।
पके हुए केले को मैश कर चेहरे परलगा कर करीब बीस मिनट बाद फेस पानी से धो लेने भी स्किन को पर नेचुरल लुक दिखाई देता है।
टमाटर, केला और पपीते को चेहरे पर लगाने से ये त्वचा को कसावट मिलती है और एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल होता है।