Holi 2022: होली पर इन देसी नुस्खों से छुड़ाए बालों से जिद्दी कलर
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों होली रंगों का त्योहार माना जाता है जिसे भारत में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। दोस्तों होली पर लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं हालांकि कई लोग जिद्दी कलर भी लगा देते हैं, जिसे छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।दोस्तों कई बार होली पर त्वचा के साथ-साथ बालों में भी जिद्दी कलर लग जाता है जो काफी कोशिशों के बाद भी निकलने का नाम नहीं लेता है। आज हम आपको बालों से जिद्दी कलर हटाने के देसी नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो बिना किसी नुकसान के आपके बालों से जिद्दी कलर को निकाल देंगे।
1.दोस्तों होली पर बालों से जिद्दी कलर निकालने के लिए दही में बेसन और नीबू का रस मिलाकर सिर की मसाज करें और बालों की साफ पानी से धो लें।
2.दोस्तों बालों से होली का कलर निकालने के लिए आप बालों में अंडे को लगाकर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद शैम्पू से बालो को धो लें, इससे बालो में मौजूद होली का जिद्दी रंग छूट जायगा।