गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति
नई दिल्ली: अदाणी समूह के मालिक गौतम अडानी अब भारत के साथ-साथ एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति हैं. कुछ साल पहले भले ही दुनिया में कई लोग उनका नाम न जानते हों, लेकिन अब पूरी दुनिया अडानी को जानती है. अब गौतम अडानी ने नेटवर्थ के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. ब्लूमबर्ग के इंडेक्स के मुताबिक अब अदानी पूरी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। अडानी ऐसा करने वाले पहले एशियाई कारोबारी हैं।
ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी अब दौलत के मामले में लुइस वुइटन के सीईओ और चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ चुके हैं। इंडेक्स के मुताबिक, अडानी की संपत्ति फिलहाल बढ़कर 137.4 अरब डॉलर हो गई है। अब अदानी ग्रुप के चेयरमैन से आगे सिर्फ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस हैं। आपको बता दें कि Elon Musk की नेटवर्थ फिलहाल 251 अरब डॉलर है, जबकि बेजोस 153 अरब डॉलर के मालिक हैं।
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों के दौरान अदानी की नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल आया है। पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में बिकवाली के बाद भी अदानी की संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक टॉप-10 अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी इकलौते ऐसे शख्स हैं, जिनकी संपत्ति पिछले 24 घंटों के दौरान भी बढ़ी है। इस दौरान अदाणी की संपत्ति में 1.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। बात करें इस साल की तो अदानी के लिए यह साल काफी लकी साबित हुआ है। अडानी की संपत्ति में जनवरी से अब तक 60.9 अरब डॉलर और जोड़े गए हैं।
उल्लेखनीय है कि अदानी ने पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को पछाड़कर बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर इस सूची में चौथा स्थान हासिल किया था। गेट्स ने पिछले महीने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा समाज सेवा के लिए दान कर दिया, जिससे उनकी कुल संपत्ति एक पल में कम हो गई। हालांकि अडानी ने 60 हजार करोड़ रुपये दान करने का भी ऐलान किया था. दूसरी ओर, अदाणी की कंपनियों ने अपनी संपत्ति में इजाफा करते हुए शेयर बाजार से लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है।