आज के समय में हममें से हर दूसरा व्यक्ति कहीं न कहीं किसी न किसी वजह से तनाव में जी रहा है लेकिन आपको ये भी बता दें की इस जमाने में अगर स्वस्थ रहना है तो मुस्कुराना बेहद ही ज्यादा जरूरी होता है ये हम नहीं बल्कि विशेषज्ञों का भी यही कहना है इसलिए हमेशा खुश रहना चाहिए वरना आप बेहद जल्द ही अस्वस्थ हो जाएंगे। जी हां आपको बता दें की स्वस्थ शरीर के लिए खुश रहना भी बेहद जरूरी है वहीं आपको ये तो पता ही होगा की आज का जमाना सोशल मीडिया का है और ये मजोरंजन का बेहद ही अच्छा साधन बन चुका है। इसलिए आज हम आपको सोशल मीडिया से चुनकर कुछ ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं जो आपके तनाव को तो कम करेंगे ही इतना ही नहीं आपको खुब हंसाएंगे भी

पत्नी रूठकर – तुम मेरा जरा भी, ध्यान नहीं रखते
पति – अरे एक तुम ही तो हो, जो मेरे इस घर को स्वर्ग बना सकती हो
पत्नी – सचमुच डार्लिंग….कैसे ?
पति – मायके जाकर

लड़का बस में सुन्दर लड़की पे पास बैठ गया, लड़का – वेलेंटाइन डे आने वाला है
लड़की – तो मैं क्या करूँ, लड़का – मैं तो तुम्हें डार्लिंग कहना पसंद करूँगा, तुम मुझे क्या कहना पसंद करोगी
लड़की –मैं तुम्हें “भैया” कहना पसंद करूँगी
पति और पत्नी में लड़ाई हो गयी, पत्नी रूठकर मायके चली गयी, बेचारे पति ने फोन किया
पति – जानू मुझे माफ़ कर दो, वापस आ जाओ ना, पत्नी – पहले जरा किचन से एक ग्लास लाओ और उसे जमीन पर पटक दो
पति – पटक दिया, पत्नी –अब जो कांच के टुकड़े हैं उनको फिर से जोड़ सकते हो क्या ?


पति – जोड़ने की जरुरत नहीं है डार्लिंग, ग्लास टूटा ही नहीं है क्योंकि गिलास स्टील का था पत्नी – आप भी बड़े वो हो जी, कल लेने आ जाना
बहू रोए जा रही थी, सास ने पुचकारते हुए पूछा : क्यों बेटी,रो क्यों रही है ? बहू: क्या मैं चुड़ैल जैसी दिखती हूं ?
सास : नहीं, बिल्कुल नहीं।, बहू: क्या मेरी आंखें मेंढ़की की तरह हैं ?
सास : नहीं तो।, बहू: क्या मेरी नाक पकोड़े जैसी है ? सास : नहीं !बहू : क्या मैं भैंस जैसी मोटी और काली हूं ?, सास : नहीं बेटी, यह सब किसने कहा तुमसे ?
बहू: फिर सारे मोहल्ले के लोग क्यों कहते फिरते हैं कि तू तो अपनी सास जैसी दिखती है।
पति ने पत्नी को एसएमएस किया, व्हाट आर यू डूइंग डार्लिंग ?
पत्नी : आई एम डाईंग !, पति खुशी से उछल पड़ा लेकिन अपनी खुशी दबाते हुए बोला।
स्वीट हार्ट, मैं तुम्हारे बिना नही जी सकता…।
पत्नी : बेवकूफ, मैं अपने बाल डाई कर रही हूं।, पति : ब्लडी इंग्लिश लैंग्वेज..!
पप्पू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया।
पप्पू को गुस्सा आया और टांग आगे करके बोला, “ले काट ले जितना काटना है काट ले।”
सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और थक कर बोला, “अबे तू इंसान है भूत?”
पप्पू, “मैं तो इंसान ही हूं लेकिन साले मेरा यहां पैर नकली है।”

Related News