Skin Care Tips: अक्सर महिलाएं स्किन केयर में करती है यह गलतियां, निखार हो जाता है गायब !
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्किन का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। स्किन केयर एक बहुत अच्छी आदत है। लेकिन कई बार लोग अपने स्किनकेयर रूटीन में कुछ ऐसी गलतियां करने लगते हैं जिसमें मुख्य रुप से महिलाएं ऐसी गलतियां करती है जिनकी वजह से उनके चेहरे का निखार धीरे-धीरे गायब होने लगता है और उनकी त्वचा को भी नुकसान होने लगता है इसलिए माध्यम से हम आपको बताते हैं उन गलतियों के बारे में जिनको लगभग हर महिला अपने स्किन केयर रूटीन में करती है। आइए जानते है -
* ऑयली स्किन वाले लोग जिसमें महिला हो या पुरुष सभी अक्सर एक गलती को दोहराते हैं और वह गलती है कि अपनी त्वचा मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते है। जिसकी वजह से त्वचा पर सिबम का प्रोडक्शन और ज्यादा बढ़ जाता है और हमारी त्वचा पर एक्ने और पिंपल्स की समस्या होने लगती है।
* अधिकतर लोग अपनी त्वचा के पॉस्को साफ करने के पोर्स को साफ करने के लिए एक्सफोलिएशन का तरीका अपनाते हैं। ज्यादातर लोग अपनी त्वचा पर स्क्रबिंग करने के लिए मार्केट में मिलने वाले कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। इन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से त्वचा को आसानी से क्लीनिंग किया जा सकता है। ज्यादातर महिलाएं अपनी त्वचा को क्लीन करने के चक्कर में ज्यादा एक्सफोलिएट कर लेती है जिसकी वजह से उनकी त्वचा ड्राई और रेसेज की समस्या का शिकार हो जाती है।
* आपने देखा होगा कि अधिकतर लोग अपने स्किन की देखभाल करने के लिए सुबह उठकर फेस वॉश करना और फिर अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने का रूटिंग फॉलो करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग नाइट में स्किन केयर रूटीन को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन वह यही गलती करते हैं क्योंकि नाइट में हमारी त्वचा को आराम मिलता है और इस दौरान उसका ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है।
* चेहरे पर पिंपल इंसान एक आम समस्या है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण हमारे शरीर में हार्मोनल असंतुलित या रखरखाव में कमी होना हो सकता हैं कई बार देखा जाता है कि अधिकतर महिलाएं और पुरुष अपने चेहरे पर होने वाले पिंपल्स को फोड़ने की भूल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिंपल्स को फोड़ने से हमारी त्वचा पर निशान नजर आने लगते हैं।