आज के समय में हर कोई खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहता है. महिलाओं में तो खासतौर पर लुक को लेकर काफी कॉम्पटीशन होता है. स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपने फिगर के हिसाब से कपड़े पहनने का सलीका आना चाहिए. कपड़ों को लेकर ज्यादातर वजनदार महिलाओं के साथ समस्या आती है. लेकिन सिर्फ लेटेस्ट ट्रेंड्स के हिसाब से कपड़े पहनने से आप स्टाइलिश नहीं बनते. कई बार फैशन ट्रेंड (Fashion Trend) के हिसाब से कपड़े पहनने से वो और ज्यादा मोटी नजर आती हैं. अगर आपका भी वजन ज्यादा है और आपके समझ में नहीं आता है कि आपके हिसाब से परफेक्ट क्या है, तो यहां जानिए टिप्स, जिन्हें आजमाकर आप खुद के मोटापे को कम दिखा सकती हैं और स्टाइलिश और स्मार्ट नजर आ सकती हैं। आइए जानते है इन टिप्स के बारे में विस्तार से -

* * इन रंगों को करें हमेशा अवॉयड :

आपको सफेद और खाकी कलर्स को अवॉयड करना चाहिए. ये रंग आपको हैवी और फ्लफी दिखाते हैं. अगर लाइनिंग वाली पैंट, जींस या शर्ट पहनना चाहती हैं तो हमेशा वर्टिकल पिनस्ट्रिप वाले गहरे रंग के अपर वियर या लोअर वियर चुनें. ये आपकी हाइट को ज्यादा दिखाते हैं और आपके मोटापे को छिपाने का काम करते हैं।

* मल्टीकलर्स के आउटफिट का करें चयन :

अगर आप मल्टीकलर्स का आउटफिट पहनती हैं तो ये भी आपके लिए बेहतर चॉइस हो सकती है. इसके अलावा लाइट और डार्क कलर का कॉम्बीनेशन भी आपको स्लिम दिखाने में मददगार साबित होगा. अगर आपके शोल्डर्स चौड़े हैं तो आपको अपर वियर डार्क और लोअर वियर लाइट कलर का पहनना चाहिए. अगर प्रिंट पहनना चाहती हैं तो हमेशा छोटा प्रिंट सेलेक्ट करें।

* मोनोक्रोमैटिक शेड्स करे चुनाव :

आपके लुक को निखारने में रंगों का अहम रोल होता है. वजनदार लोगों को मोनोक्रोमैटिक शेड्स पहनना चाहिए. वजनदार लोगों को अपने आउटफिट्स को चुनते समय उनके रंगों पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए. ऊपर से नीचे तक मोनोक्रोमैटिक कलर्स पहनने से बॉडी पर एक वर्टिकल लेंथ क्रिएट होती है. इससे आप थोड़ी लंबी नजर आती हैं और आपका मोटापा थोड़ा कम लगता है।

* ब्लैक कलर के पहनें आउटफिट्स :

आप काले रंग के अलावा दूसरे डार्क कलर्स जैसे पर्पल, डार्क ब्राउन, पिंक, रेड और ब्लू कलर को भी ट्राई कर सकती हैं. इन्हें पहनकर आप थोड़ी स्लिम नजर आएंगी। वजनदार लोगों के लिए ब्लैक कलर एवरग्रीन माना जाता है. इसे आप कभी भी और कहीं भी कैरी कर सकती हैं. ये रंग एक इल्यूजन क्रिएट करता है. इसके कारण आपका मोटापा इसमें जल्दी नजर नहीं आता।

Related News