बहुत सी लड़कियों के दिमाग में ये बात होती है कि जब वे साडी पहनेंगी तो मोटी लगेंगी। लेकिन अगर आपका वेट थोड़ा ज्यादा है तो भी साड़ी पहन कर गॉर्जियस नजर आ सकती है। लेकिन इसके लिए साड़ी को ठीक तरह से ड्रैप करना जरूरी है। आज हम आपको इन्ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप साड़ी में काफी पतली नजर आ सकती हैं।


# साड़ी पहनते वक्त लाइट वेट फैब्रिक की साड़ी का चयन करें इससे पहनने के बाद आप पतली लगेंगी।

# छोटे प्रिंट वाली साड़ी पहनने से आपकी बॉडी स्लिम दिखाई देगी। इसलिए इस तरह के पैटर्न चुनें। बाजार में आपको ऐसे कई पैटर्न मिल जाएंगे।

# आप अपने लिए शिफॉन, जॉर्जेट और क्रेप साड़ी पहन सकती हैं। इसमें आप पतली नजर आएंगी।

# बड़े और मोटे बॉर्डर वाली साड़ी साड़ियों में आप और मोटी नजर आ सकती है इसलिए पतले बॉर्डर वाली साड़ी चुनें।

# साड़ी को सही तरीके से पहनना और सही से पिन-अप करना भी बेहद अहम है। साड़ी की प्‍लीट्स पर खास ध्‍यान दें। पतली-पतली प्लेट्स बनाएं ताकि कमर और पेट के पास साड़ी फूली-फूली नजर न आए।

Related News