इंटरनेट डेस्क. आज के समय में हर कोई स्टाइलिश और क्लासी दिखना चाहता है जिसके लिए वह कई बॉलीवुड एक्टर्स के फैशन टिप्स को भी फॉलो करता है। इस लिस्ट में महिलाएं पुरुषों से बहुत आगे है। ज्यादातर महिलाएं कई बॉलीवुड एक्टर्स के लुक से टिप्स ले कर अपने आप को स्टाइलिश दिखाने की कोशिश करती है। गणेश चतुर्थी के मौके पर भी स्टार का स्टाइलिश लुक सुर्ख़ियों में रहा। आप भी स्टाइलिश और बेस्ट लुक पाने के लिए स्टार्स के इन ग्लैमरस अंदाज से टिप्स ले सकती है। आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से -

* श्रद्धा कपूर :

इस गणेश चतुर्थी के मौके पर श्रद्धा कपूर पूरी मराठी मुरली लगी उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर मराठी पैठणी साड़ी पहनी और उसके ऊपर से लेकर नीचे तक उसके अनुसार परंपरागत मराठी ज्वेलरी भी कैरी की। जिसमे श्रद्धा कपूर बहुत ही प्यारी लग रही थी

* सारा अली खान :

गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा सारा अली खान इस खास मौके पर शरारा सूट पहना और हमेशा की तरह एक देसी लुक तकैरी किया।

* दिव्या खोसला :

दिव्या खोसला अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है वह क्लासिक ब्यूटी कहलाती है और गणेश चतुर्थी के मौके पर भी उन्हें एक खास रूप में देखा गया गणेश चतुर्थी के मौके पर दिव्या खोसला ने पीले और नीले रंग का शरारा सूट कैरी किया और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई। दिव्या खोसला का यह लो बहुत ही यंग और रिफ्रेशिंग लग रहा था।

* शिल्पा शेट्टी :

गणेश चतुर्थी के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने इस बार फ्लोरल ड्रेस को कैरी किया इस ड्रेस की खास बात यह है कि भले ही एक सूट है लेकिन यह लहंगे वाली लुक की फीलिंग भी दे रहा है इसके साथ ही पर सेटिंग है सिंपल मेकअप किया। जो उन्हें देसी लुक दे रहा है।

Related News