हमारे रोजाना जीवन में कई बार ऐसा होता है कि हम बेकार की चीजों को देख कर उन्हें अनदेखा कर देते है. जब कि यही बेकार की चीजे आगे चल कर हमारे काफी काम आती है. बरहलाल आज हम आपको ऐसी ही एक चीज के बारे में बताने जा रहे है, जिसे आप बेकार समझ कर फेंक देते है. मगर हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह चीज आपके काफी काम की होती है. गौरतलब है कि जूते के डिब्बे में या कई बार दवाईयों के डिब्बे में आपको एक छोटा सा कागज का पाउच दिखाई देता है. जिसे आप बेकार समझ कर बिना खोले ही और बिना देखे ही फेंक देते है. बरहलाल इस पाउच को छूने पर ऐसा ही लगता है कि इसमें जरूर नमक जैसी ही कोई चीज होगी.

अब इसमें तो कोई शक नहीं कि हम जब भी दवाईयां, जूते या बोतल खरीदते है तो डिब्बे में मौजूद कागज की इन दो पूड़ियों को बाहर निकाल कर फेंक देते है. जिसके बाद हम नया सामान इस्तेमाल करने में व्यस्त हो जाते है. मगर इस दौरान हम ये भूल जाते है कि अगर ये पाउच डिब्बों में मौजूद होते है, तो इसके पीछे कोई न कोई वजह तो जरूर होगी. हालांकि हमने कभी इस बारे में गौर से सोचने की कोशिश ही नहीं की, क्यूकि हमें कभी इस बारे में सोचने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई. इसलिए अगर हम आपको बताएंगे कि आखिर ये पाउच डिब्बों में क्यों रखते है और वास्तव में इसके पीछे की वजह क्या है. हमें यकीन है कि इसका पूरा सच जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे और फिर आप इसे फेंकने की बजाय संभाल कर जरूर रखेंगे.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसे सिलिका जेल कहते है. जो वास्तव में नमी को सोखने का काम करता है. इसका मतलब ये है कि इससे चीजे सुरक्षित रहती है और नमी के कारण खराब नहीं होती. इसलिए अगर हो सके तो अगली बार इसे फेंकने की गलती न करे और बिना किसी झिझक के इसका इस्तेमाल करे. इसके इलावा कई बार ऐसा होता है कि हमारा मोबाइल पानी में गिर जाता है या बारिश में भीग जाता है. तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले मोबाइल से बैटरी निकाल कर उसे किसी सूखे कपड़े से पोंछ लीजिये.

इसके बाद मोबाइल को किसी पॉलीथिन में डाल कर उसमे सिलिका जेल की दो चार पूड़ियाँ डाल दीजिये. यानि सिलिका जेल के पाउच डाल दीजिये. इसके बाद पॉलीथिन को बंद करके करीब दो तीन दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिये. आपको जान कर हैरानी होगी कि यह आपके मोबाइल की सारी नमी को अच्छी तरह से सोख लेगी. जी हां इससे आपका मोबाइल जरा भी गीला नहीं रहेगा और एकदम पहले जैसा हो जाएगा. यहाँ तक कि यह धातुओं को जंग लगने से भी बचाता है. इसके इलावा आप किचन में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है. जी हां आप किचन में कई मसालों और ड्राई फ्रूट्स को सूखा रखने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है.

बरहलाल हमें यकीन है कि इन सब बातों को पढ़ने के बाद आप आगे से डिब्बों में बंद पाउच को फेंकने की गलती दोबारा नहीं करेंगे.

Related News