बहुत सी महिलाओं को हील्स पहनने का बहुत शौक होता है,अगर आपको हील्स पहनने का शौक है तो यहां कुछ आइडियाज दिए गए हैं,आप इस तरह के हील्स भी कैरी सकती हैं, ये हील्स आपको एक खूबसूरत लुक देने का काम करेंगे
बता दे की एक अट्रैक्टिव लुक के लिए अच्छे आउटफिट के साथ अच्छे फुटवियर होना भी बहुत जरूरी है,ऐसे में यहां कुछ आइडियाज दिए गए हैं,जिन्हे आप अपने फुटवियर कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं,आइये जाने इन आइडियाज के बारे में

प्लेटफॉर्म हिल्स - ये हिल्स बहुत ही बैलेंस्ड और कंफर्ट होती हैं,अगर आप हील्स पहनने में असहज महसूस करती हैं तो आप प्लेटफॉर्म हील्स भी पहन सकती हैं,इसमें आपको काफी कंफर्टेबल महसूस होगा,आप बोल्ड कलर में प्लेटफॉर्म हिल्स पहन सकती हैं।

पीप टोज हील्स - इन हील्स का फ्रंट आगे से थोड़ा खुला होता है, ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आप आपकी हील्स में आपके खूबसूरत नेलपेंट भी दिखाई दे तो आप पीप टोज हील्स कैरी कर सकती हैं,. आप ब्लैक कलर के हील्स को चुन सकती हैं।

स्टिलेटोस - स्टिलेटोस में हील्स ज्यादा होते है, बता दे की इसमें पेंसिल हील्स होती हैं,इनमें आप लंबी भी नजर आएंगी,बहुत से लोग इन्हें पहनने में असहज महसूस कर सकते हैं,हालांकि ये आपको बहुत ही क्लासी लुक देती हैं, इसको आप आप वेस्टर्न और एथनिक आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं,आप रेड, ब्लैक और बेज कलर की स्टिलेटोस अपने लिए चुन सकती हैं।

वेज हील्स सैंडल - अगर आपको किसी फंक्शन पर हाई हील्स पहननी हैं और आपको हील्स पहनने की आदत नहीं तो आप वेज हील्स सैंडल कैरी सकती हैं,वेज हील्स बहुत ही कंफर्टेबल होती है, अगर आप बिगनर्स हैं तो ये हील्स आपके लिए बेस्ट है इसके लिए आप कलरफुल या गिल्टर वेज हील्स भी कैरी कर सकती हैं ।

Related News