कई बार पुरानी कुर्तियां गर्ल्स के लिए परेशानी का कारण बन जाती है, क्योंकि वह उनको पसंद भी होती है लेकिन फैशन पुरानी होने की वजह से उनको पहन नहीं पाती है। ऐसे में आज हम आपको पुरानी सिंपल कुर्ती को और भी आकर्षक और स्टाइलिश बनाने का तरीका लेकर आए है, जो आपके बहुत काम आएगा।

1. अगर आप फैंसी कपड़े पहनना पसंद करती है, तो आप अपनी पुरानी सिंपल कुर्ती में जालनुमा डिजाइन और वर्टिकल या होरिंजन्टल स्ट्रेप्स बनवाकर स्टाइलिश बना सकती हैं। यह दोनों ही बाजू डिजाइन चलन में है।

2.अगर आप अपनी पुरानी सिंपल कुर्ती को अट्रैक्टिव लुक देना चाहती है, तो आप सेमी शॉट बनवाकर उसमें बीच में पत्ती का डिजाइन बनवा कर इसे आकर्षक बना सकती है।

3.पुरानी कुर्ती को स्टाइलिश बनाने के लिए बेल स्लीव्स को बीच में से धागे से बांधकर भी आप एक नया लुक दे सकती हैं।

4.पुरानी सिंपल कुर्ती की बाजू में छोटी-छोटी पट्टियों को गूंथकर अलग-अलग डिजाइन यानि गोल या किसी फूल की आकृति बना कर भी आप उसे अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं।

Related News