वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जाता हैं। इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता हैं। इस दिन को मांगलिक कार्यों के लिहाज से बेहद शुभ माना जाता हैं जिसका अक्षय फल प्राप्त होता हैं। इस दिन की गई पूजा मां लक्ष्मी को प्रसन्न करती हैं और आपके जीवन में आई आर्थिक तंगी को दूर करने का काम करती हैं। लेकिन आपको बता दे इस दिन कुछ बिशेष चीज होती है जिसे पूजा में जरूर शामिल करे इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

अगर हथेली पर बने है अंग्रेजी के ये 2 अक्षर, तो आपके लिए जरूरी है पढ़ना ये खबर

एकाक्षी नारियल : प्रकृति‌ में आमतौर पर तीन आंखों वाले नारियल म‌िलते हैं। लेक‌िन हजारों में कभी-कभी ऐसा नारियल भी म‌िल जाता है ज‌िसकी एक आंख होती है। इस नारियल लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। अक्षय तृतीया के द‌िन एकाक्षी नारियल घर में पूजा स्‍थान में स्‍थाप‌ित करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्‍त होती है।

चरण पादुका : इस द‌िन सोने या चांदी के लक्ष्मी की चरण पादुका घर में रखें और इसकी न‌ियम‌ित पूजा करें।

कौड़‌ियां : क‌िसी जमाने में कौड़‌ियों से चीजें खरीदी और बेची जाती थी और अब इसे कोई पूछता नहीं। लेक‌िन बहुत कम लोग जानते हैं क‌ि इसमें देवी लक्ष्मी को आकर्ष‌ित करने की क्षमता होती है।

साक्षात लक्ष्मी की रूप होती है इस महीने में पैदा हुईं लड़कियां, जानिए इनमे से कहीं आप तो नहीं !

पारद की लक्ष्मी देवी: धन की देवी को अपने घर में लाना चाहते हैं, उन्हें अपने घर में रोकना चाहते हैं तो अक्षय तृतीया के द‌िन पारद की लक्ष्मी देवी या अन्य कोई भी शुभ सामग्री की पूजा करें।

शंख : लक्ष्मी के हा‌थ में स्‍थ‌ित दक्ष‌िणवर्ती शंख भी धनदायक माना गया है। आप इसे अक्षय तृतीया पर पूजन में रख सकते हैं।

Related News