वास्‍तु शास्‍त्र का महत्‍व हमारे देश में बहुत ज्‍यादा माना जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं फेंग शुई से संबंधित कुछ प्रमुख वस्‍तुएं, जिनके उपयोग से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और सुख में वृद्धि होती है।

लाफिंग बुद्धा
लाफिंग बुद्धा को घर लाने का अर्थ होता है अपने घर में प्‍यार और सद्भावना लाना। जिस घर में मुख्‍य द्वार की तरफ मुख करके लाफिंग बुद्धा लगाए जाते हैं, उस घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और परिवार के सदस्‍यों में एक-दूसरे के प्रति प्‍यार और सम्‍मान बना रहता है।

पैरों वाला मेंढक
फेंग शुई में तीन पैरों वाले मेंढक को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मान्‍यता है कि इसको घर में लाने से आपके घर में धन की बारिश होने लगती है। इसे मनी फ्रॉग भी कहा जाता है।

कछुआ
चाइनीज वास्‍तु के अनुसार घर में कछुए को रखने की सही दिशा उत्‍तर मानी जाती है। इसे घर के पीछे के हिस्‍से में रखा जाना चाहिए। आपके घर में कछुआ सहयोग, सुरक्षा और स्‍थायित्‍व का प्रति‍निधित्‍व करता है।

Related News