Rochak: इस देश में च्विंगम खाना है बैन, कानून नहीं मानने पर मिल सकती है सजा
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में अलग-अलग तरह के कानून बनाए गए हैं जिनका वहां की जनता पालन करती है। दोस्तों किसी भी देश में बने कानून का पालन नहीं करने पर लोगों को सजा व जुर्माना चुकाना पड़ता है। दोस्तो दुनिया में कई कानून ऐसे भी बनाए गए हैं जिनको जानकर कई बार अन्य देशों के लोग हैरत में पड़ जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे ही देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर च्विंगम खाना बैन है। जी हां दोस्तों जहां पूरी दुनिया में च्विंगम बड़े चाव से खाते हैं वही सिंगापुर में चिंगम खाना पूरी तरह से बैन है। दोस्तों अगर सिंगापुर में कोई भी व्यक्ति च्विंगम खाता है तो उसे अपराध माना जाता है, जिसके फलस्वरूप से सजा या जुर्माना हो सकता है।