Astrology: भूल कर भी इन चीजों को ना रखें अपनी पॉकेट में, वरना पड़ेगा पछताना
हम अपनी जींस और पैंट की पॉकेट में कई चीजें रख देते हैं लेकिन शायद आपको इस बात का अंदाजा न हो कि बिना जाने पहचाने कोई भी चीज पॉकेट में नहीं रखनी चाहिए क्योकिं इस से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से कई चीजें आपको अपने पॉकेट में नहीं रखनी चाहिए। ये व्यक्ति के तन मन धन पर नकारात्मक प्रभाव ड़ालती है। जानिए कौन सी चीजें हमें अपनी पॉकेट में नहीं रखना चाहिए
* जेब में धार्मिक चीजें जैसे कि कलावा, सिंदूर, मौली या फिर मां लक्ष्मी की तस्वीर डालकर नहीं घूमना चाहिए।
* बहुत से लोग अपने पर्स या पॉकेट में फिट करने के लिए तो़ड़-मरोड़ कर नोट रख लेते है। लेकिन आपको नोट ऐसे नहीं रखने चाहिए।
* कभी भी चाबी पर्स में न रखें। इसे अशुभ माना गया है।
* पिन, चाकू, सुई या फिर कोई नुकीली चीज अपनी पॉकेट में न रखें। ऐसी चीजों को पॉकेट में रखना बहुत ही अशुभ होता है।
* बिल और ऐसा कोई कागज पर्स नहीं होना चाहिए, जिसका संबंध आपके द्वारा किए जाने वाले भुगतान से है।
* खाने-पीने की चाजें जैसे टॉफी, चॉकलेट, पान-मसाला आदि चीजें भी जेब में रखने से बचान चाहिए।