vastu tips: क्या आपके घर भी नहीं टिकता पैसा, तो अपनाये ये वास्तुटिप
हर किसी की यह ख्वाहिश होती है कि उसके घर-परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे, परंतु बहुत से लोग ऐसे हैं जो धन संचय करने के लिए बहुत हाथ-पैर मारते हैं,लेकिन पैसा जोड़ नहीं पाते, उनके घर में पैसा आता तो है लेकिन टिकता नहीं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही घटित हो रहा है तो मुमकिन है इसके पीछे आपके घर से जुड़ा कोई बड़ा वास्तुदोष हो।
अगर आपके घर में कबाड़ का सामान रखा है, जिसका कोई उपयोग नहीं होता तो उसे तुरंत घर से बाहर कर दीजिए। टूटा-फूटा सामान, जिसका अब उपयोग नहीं होता घर की शोभा तो खराब करते ही हैं साथ-साथ एक ऐसा वास्तुदोष का निर्माण करते हैं जो आपके घर की खुशहाली के साथ धन आगमन को भी प्रतिबंधित करता है।
घर में कोईऐसी घड़ी जो अब रुक चुकी है या जिसमें कोई खराबी आ गई है वह धन के अपव्यय के एओर इशारा करती है। घर का नल बिना वजह नहीं टपकना अच्छा नहीं है, यह पैसे की निकासी को दर्शाता है। जहां ऐसा होता है वहां धन कभी नहीं टिकता।
घर की दीवारों पर दरारे नहीं होनी चाहिए,क्योंकि जिस घर में ऐसा होता है उस परिवार का सारा धन बीमारियों पर ही खर्च होता है। घर की दरारें नकारात्मकता के साथ-साथ दरिद्रता भी लाती हैं।