इस समय कोरोना की दूसरी लहर ने देश की हालत को काफी खराब कर दिया है। संक्रमण से बचने के लिए लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं और कई दवा भी खा रहे हैं। लेकिन कई बार जब डॉक्टर हमें 250mg की दवा लेने की सलाह देते हैं और हमें वो दवा नही मिलती है तो हम 500mg की दवा ले आते हैं और इसे आधा तोड़ कर ले लेते हैं तो क्या 500mg की दवा को आधा तोड़ कर खाने से वह 250mg की हो जाती है?

डॉक्टर भी कई बार कोई कोई दवा आधी तोड़ कर देते हैं लेकिन क्या वह हर दवा के साथ ऐसा कर सकते हैं या कुछ चुनिंदा दवाएं ही ऐसी हैं, जिन्हें बीच से तोड़ा जा सकता है?

ऐसी टैबलेट ही तोड़कर खाई जा सकती हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन दवाइयों के बीच लाइन बनी होती है उन्हे ही आधा तोड़ कर खाया जा सकता है और इन्हें 'स्कोर टैबलेट' कहते हैं।

ऐसी टैबलेट ही तोड़कर नहीं खाई जा सकतीं
एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स बताते हैं कि जिन पर लाइन ना हो उन टैबलेट्स को आधा तोड़ कर नहीं खाया जा सकता। ऐसी दवाओं पर एक लेयर चढ़ी होती है, जो टूटने के बाद अपना काम नहीं कर पाती। इसका अर्थ है कि ये पूरी तरह से फायदा नही करेगी। कैप्सूल्स भी देखने में दो हिस्सों में बंटे हुए लगते हैं, लेकिन आप उन्हें बीच से नहीं तोड़ सकते।

Related News