ड्रेसिंग के मामले में अपनी मां मीरा से कम नहीं है शाहिद कपूर की बेटी मीशा ,देखे तस्वीरें
इंटरनेट डेस्क। मीशा शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी है। शाहिद कपूर ने पहली बार मीशा के पहले जन्मदिन पर उनकी फोटो शेयर की। तभी से वह सभी की फेवरेट चाइल्ड बन गई है।
अगर पॉूलर्टी की बात करें तो मिशा पहले से ही काफी पॉपूलर है और वो इंटरनेट पर अपनी हर एक हरकत के कारण अपनी एक अलग पहचान बनाती है। जब ड्रेसिंग की बात आती है तो मिशा अपनी मां की तरह ही नए नए फैशन को वियर करती है।
क्यूट होने के साथ साथ मिशा काफी स्टाइलिश भी है। सिर्फ 1 साल की इस बच्चो के पास अभी से शूज ड्रेसेस का अच्छा कलेक्शन है। साल भर की होने के बावजूद मिशा हमेशा अपने ड्रेसेस और मैचिंग शूज का ध्यान रखती है। ड्रेस के साथ साथ मीरा की क्यूट स्माइल उसके खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है।
इस प्रिंटेड ड्रेस में मिशा की स्माइल वाकई अनमोल है। उन्होंने ड्रेस के मैचिंग का रबरबैंड और साथ में शूज भी उसी कलर के पहने हैं और वे इतनी क्यूट लग रही हैं कि चाह कर भी आपकी नजर उनसे नहीं हटेगी।