कई बार आपने देखा होगा कि मच्छर सिर के ऊपर झुंड बना कर मंडराते रहते हैं। सिर पर मंडराने वाले सभी मच्छर हमें काटते नहीं है। इनमे नर और मादा दोनों मच्छर शामिल होते हैं और इंसानों का खून केवल मादा मच्छर ही चूसती है। तो फिर ये सिर पर क्यों मंडराते हैं? इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

मच्‍छरों के सिर पर मंडराने की असल वजह क्‍या है?
विज्ञान के अनुसार इंसान के शरीर से निकलने वाली कार्बन डाई ऑक्‍साइड के कारण मच्छर इंसान के ऊपर मंडराते रहते हैं। कार्बन डाई ऑक्‍साइड की मदद से मच्‍छर 10 मीटर की दूरी से ही पता लगा लेते हैं कि आसपास इंसान हैं। रिसर्च यह भी कहती है, इंसान के शरीर की गर्माहट के कारण मच्‍छर बालों की तरफ ज्‍यादा आकर्षित होते हैं।

पसीना भी इसकी एक वजह
साइंस एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार शरीर से निकलने वाले पसीने के कारण भी मच्छर ऊपर मंडराते हैं। अगर आप दौड़कर आए हैं, एक्‍सरसाइज करके निकले हैं और किसी तरह का शारीरिक श्रम किया है तो सिर पर काफी पसीना आता है और बाल होने के कारण यह पसीना देर तक बना रहता है।

Related News