सावधान: कोरोना वायरस के शरीर में प्रवेश करते ही पहले दिन से दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए
चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से करोड़ों लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है। पूरी दुनिया में अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,867 से अधिक हो गई है। कोरोना वायरस के चलते सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जा रही है,कि कोरोना से बचने के लिए ये करे वो करे , लेकिन इस वायरस के चलते शरीर में कई प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं, यदि कोई व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आता है तो उसे पहले दिन यह लक्षण दिखाई पड़ते हैं।
कोरोना वायरस के लक्षण
पहले दिन से लेकर तीसरे दिन तक
कोरोना वायरस पहले दिन से लेकर तीसरे दिन तक मामूली बुखार चढ़ता है और गले में दर्द महसूस होता है, इस समय आप अपने फैमिली डॉक्टर से बातचीत कर ले|
चौथे दिन
चौथे दिन व्यक्ति की आवाज में बदलाव आ जाता है और गले में दर्द महसूस होता रहता है, इतना ही नहीं शरीर का अचानक तापमान भी बढ़ जाता है, ऐसे में सिर दर्द होना भी स्वाभाविक सी बात है|
पांचवे दिन
पांचवें दिन इन सभी लक्षणों के साथ शरीर में थकावट, स्नायुदुखी महसूस होती है और इस दौरान खांसी बनी रहती हैं।
छठे दिन
छठे दिन शरीर का बुखार 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और इस दौरान सांस लेने में तकलीफ, उल्टियां और जोरदार खांसी आने लगती है।
सातवें दिन
सातवें दिन व्यक्ति को थकान, खांसी, शरीर में दर्द, उल्टियां, जुलाब और तेज बुखार जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं।
आठवें और नौवें दिन
8 और 9 वे दिन बुखार 37 डिग्री से बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और इस दौरान व्यक्ति को असहनीय सांस लेने में तकलीफ और खांसी होती है, इस दौरान गले में तेज दर्द और खराश का अनुभव होता है|