धन और यश पाने के लिए रविवार को करें ये 5 चमत्कारिक उपाय ...
रविवार का दिन सूर्यदेव का दिन है, इस दिन आप कुछ विशेष काम कर के सूर्यदेव को खुश कर सकते हैं। कुंडली में सूर्य के अशुभ या कमजोर होने पर रविवार के उपाय कर आप शुभ फलों की प्राप्ति कर सकते है।
इसलिए आज हम आपको ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रविवार को करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी।
1 आपको सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए। उगते सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाते समय सूर्यमंत्रों का जाप करें। इस से आपको धन और यश की प्राप्ति होगी।
2 रविवार के दिन बाजार से 3 झाड़ू खरीदें और अगले दिन ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर इन झाडुओं को घर के पास स्थित किसी मंदिर में रख आएं। लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि उस समय आपको कोई देखे ना।
3 रविवार की रात को सिरहाने दूध का गिलास रखकर सोएं और सुबह उस दूध को बबूल के पेड़ के जड़ में डाल दें।
4 अगर आप अपनी मनोकामना को पूरा करने चाहते हैं तो बरगद के पत्ते पर लिखकर कहीं बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
5 रविवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चार मुख वाला दीपक बनाकर जलाएं। इससे यश, धन व समृद्धि प्राप्त होगी।