बिजी शेड्यूल के चलते महिलाएं अक्सर अपनी कई समस्याओं को छोटी समझ इग्नोर कर देती हैं, जो आगे चलकर किसी गंभीर बीमारी का रूप ले लेती हैं।इसलिए महिलाओ को अपनी सेहत को लेकर काफी जागरुक रहना चाहिए खास कर ब्रेस्ट को लेकर क्योंकि महिलाओं में ब्रेस्ट से संबंधी कई तरह की बीमारियां हो रही है।

हाल ही में गिगैंटोमेस्टीआ से पीड़ित एक महिला के ब्रेस्ट से 11 किलो के टिशूज निकाले गए। 56 साल की महिला ने पहले ब्रेस्ट के बढ़ते साइज को इग्नोर कर दिया, जिसके कारण धीरे-धीरे इनका साइज इतना बढ़ गया कि सर्जरी करवाने की नौबत आ पड़ी। इसलिए अगर आपके साथ ऐसा कुछ है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।


शरीर में प्रोलैक्टिन या एस्ट्रोजेन हार्मोन के बढ़ने के महिलाओं में यह समस्या देखने को मिलती है। इसमें टिशूज बढ़ने के कारण स्तनों का आकार भी धीरे-धीरे बढ़ जाता है। फिर स्तन में दर्द,कंधे, पीठ और गर्दन में दर्द, स्तनों के नीचे लालिमा, खुजली और गर्मी गिगैंटोमेस्टीआ बीमारी के लक्षण है।


Related News