Relation Tips: लव लाइफ और रिलेशनशिप में लोग इन 5 कारणों के कारण बना लेते है दूरी, आइए जाने !
किसी के प्यार में पड़ना जितना आसान होता है उस प्यार को निभाना उतना ही मुश्किल भी होता है। किसी को अपनी जिंदगी में आप जितना खास बना लेते हैं उतना ही उसे निभाना आपके लिए परेशानी से भरा भी होता है। प्यार, इश्क और मोहब्बत के खुबसूरत रिश्ते में अक्सर नोक-झोंक होती है। और इसी रिश्ते में क्या हर रिश्ते में थोड़ी-बहुत नोकझोंक चलती रहती है। आज के समय में कई लोग ऐसे भी हैं जो रिश्तों में होने वाली नोकझोंक के दर से प्यार के रिश्ते में जाना ही नही चाहते। आपने भी देखा होगा कि कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी भी रिश्ते में बंधने से पहले बहुत ही चाहते हैं और जाना नहीं चाहते। आइए आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे ऐसे कुछ कारणों के बारे में जिनकी वजह से लोग लव लाइफ और रिलेशनशिप में आने से डरते है या इनसे दूरी बना लेते है । आइए जानते है विस्तार से -
* कई लोगों को अकेले रहना होता है ज्यादा पसंद :
आते समय में कई लोग ऐसे भी हैं जीना कलर रहना ज्यादा पसंद होता है इन लोगों को किसी की रोक को किसी भी इंसान का इनकी लाइफ में इंटरफेयर पसंद नहीं होता वह अपनी लाइफ अपने हिसाब से खुल कर जीना चाहते हैं या इंजॉय करना चाहते हैं इसलिए वह किसी भी रिश्ते में आने से डरते हैं
* खुद का आपा खोने से डरते हैं कई लोग :
आपने भी देखा होगा कि कभी-कभी कहीं लोग छोटी-छोटी बातों पर अपना आपा खो देते हैं या बहुत ज्यादा गुस्सा करते हैं। अपनी इस आदत के कारण कुछ लोग यह सोचते हैं कि पार्टनर से किसी भी बात पर बस होने पर वह अपना आपा ना को दे। इसलिए भी कई लोग रिश्तो में आने से हिचकी चाहते हैं
* कई लोग पूरी जिंदगी एक आदमी से संग नही बिता सकते :
कई लोगों को किसी भी रिश्ते में पड़ने से पहले बात का भी डर रहता है कि उनको अपनी पूरी जिंदगी उसी इंसान के साथ बितानी होगी। आज के समय में जिस तरह रिश्तो में तलाक होते है और कई सेप्रेट कपल्स को देखकर भी कई लोग रिलेशन में आने से डरते है।
* पुरानी गलतियों को दोहराने का डर :
कई लोग रिलेशन आने से डरते हैं उनके द्वारा उनके पिछले रिलेशन में जो गलतियां की गई थी उन से आहत हो जाते हैं की वह डर उन्हें किसी नए रिश्ते में आने की इजाजत ही नहीं देता। लोगों को लगता है की कई वो पुरानी गलतियों को फिर से ना दोहरा दे । और उनका रिश्ता कई फिर से ना टूट जाए। इसलिए वो नए रिश्ते में नही आना चाहते।
* दूसरों के झगड़े का भी पड़ता है असर :
कई लोग अपने आसपास रहने वाले लोगों और उनके रिश्ते में होने वाली आए दिन की लड़ाई को देखकर इतना डर जाते हैं कि वह खुद प्यार और रिलेशनशिप से दूर भागने लगते हैं। आसपास के लोगों में होने वाले झगड़े को देखकर उन्हें यह लगता है कि अगर वह किसी रिश्ते में आते हैं तो कहीं उनके साथ भी ऐसा ही ना हो लोगों के झगड़े देखकर उनका रिलेशनशिप से विश्वास उठ जाता है।