लाइफस्टाइल डेस्क: इस बदलते मौसम में हर किसी को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है जिससे हर समय सेहतमंद रह सके अक्सर देखा जाता है की कई लोग किसी न किसी वजह से बेहद परेशान रहते है यहीं नहीं एक उम्र के बाद व्यक्ति की शारीरिक क्षमता में कमी आने लगती है जिसके कारण भी परेशानियां आने लगती है जिसकी वजह से कई बार पसलियों में दर्द होने लगते हैपर आज की जीवनशैली में उम्र से पहले ही ये समस्या लोगों में देखी जा सकती है इसलिए आज हम आपकों कुछ खास उपाए बताएंगे जिससे ये समस्या दूर होगी आइए जानते है.

पसली के दर्द को कम करने के लिए आप हिंग का इस्तेमाल कर सकते है जो फायदेमंद होता है सबसे पहले इसे महीन पीसें अब इसे अंडे की जर्दी में मिलाकर दर्द वाले स्थान पर लगा लें जिससे दर्द में कुछ हद तक आराम मिलता है
इसी तरह आप गेहूं की एक रोटी को सेंके उसके एक भाग को कच्चा रखे और इस कच्चे भाग को दर्द वाली जगह पर लगाए और थोडृ़ी देर के बांधे रखें इससे भी आपकों आराम मिलेगा


आप चूना और शहद का लेप भी तैयार कर सकते है इस लेप को छाती पर लगाने से भी पसली का दर्द दूर होता है इसके अलावा आप राइ को पानी में पीसकर गर्म कर ले फिर इसके बाद दर्द वाले स्थान पर लगाए जिससे भी आप जल्द ही इस दर्द से छुटकारा पा सकते है

Related News