लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत और स्टाइलिश रहना पसंद करता है जिससे वह हर मौके पर यूनिक नजर आ सके ऐसे में मौसम के अुनसार हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल के साथ साथ अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर भी सतर्क रहना बेहद जरूरी है इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है जिसमें फं गस और अन्य स्किन इन्फेक्शन बहुत जल्दी फैलने लगते है खासतौर पर मेकअप सामना का ध्यान रखना इस मौसम मेें बेहद जरूरी ही जिससे चेहरे को कोई नुकसान ना हो, क्योंकि जरा सी लापरवाही से भी आप इनकी गिरफ्त में आ सकती हैं क्योंकि कई लड़कियां मेकअप की गलतियां करने लगती है जिससे त्वचा पर नुकसान पहुंचाता है आइए जानते है.


वैसे आपकों इससे पहले बतादेें की गर्मी के मौसम में त्वचा को जल्दी नुकसाना पहुंचता है, जी हां खूबसूरती के लिहाज से यह मौसम बहुत ज्यादा संवेदनशील होता है, एक तो बढ़ती धूप में टैनिंग का डर हमेशा बना रहता है उस पर अगर आप कोई गलत ब्यूटी प्रोडक्ट यूज कर लेती हैं तो उसका रिएक्शन भी बहुत जल्दी होने लगता है ऐसे में कुछ लोगो को इस दौरान मेकअप प्रोडक्ट से ही एलर्जी हो सकती है,कई बार ऐसे में गलती भी कर देते हैं जिसके कारण आपको ये भुगतना पड़ता है


इसलिए हमेशा स्किन टोन के हिसाब से ही मेकअप ब्यूटी प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है मेकअप में लिप्स्टिक हो, पाउडर पफ या मस्कारा, कोई भी मेकअप प्रोडक्ट किसी के साथ शेयर करने से बचे, क्योंकि स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया आपकी स्किन में एंटर कर सकते हैं जिसके कारण रेशेज, एलर्जी और अन्य समस्याएं हो सकती हैं यहीं नहीं कुछ लोग मेकअप तो शेयर नहीं करते पर मेकअप ब्रश शेयर कर लेते हैं जिसके कारण भी फंगस फैल सकता है अक्सर देखा गया है की ज्यादातर लोग खुले में ड्रेसिंग टेबल पर मेकअर प्रोडक्ट सजा कर रखते हैं जिसके कारण वह जल्दी ही धूल और धूप के संपर्क में आने लगते है जिनमें मौजूद बैक्टीरिया मेकअप प्रोडक्ट पर चिपक जाते हैं जिसके माध्यम से यह हमारी स्किन में दाखिल होकर हमें नुकसान पहुंच सकता है

Related News