लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों हमारे शरीर में आंख सबसे जरूरी अंग माना जाता है जिससे हम पूरी दुनिया को देख पाते हैं। दोस्तों कई बार आपके जेहन में यह बात जरूर आई होगी कि हमारे दो आंखें होती है, फिर भी हम एक ही चीज को क्यों देख पाते हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की असल में हम किसी भी सामने की चीज को आंखों की वजह से नहीं बल्कि हमारे दिमाग की वजह से देखते हैं। दोस्तों जैसे ही हमारी दोनों आंखे एक साथ किसी वस्तु को देखती है तो दोनों आंखें उनकी अलग-अलग छवियां बनाती है जो धूंधली होती है। दोस्तों इन धूंधली छवियों को ही हमारा दिमाग मिलाकर एक करता है, इसलिए हम 2 आंखें होने पर भी केवल एक ही चीज देख पाते हैं।

Related News