Travel Tips: अगर आप भी रह सकते हैं बिना फोन और इंटरनेट के तो इन जगहों पर घूमने का जरूर करें प्लान !
वर्तमान समय में लोग फोन के इस कदर आदी हो गए हैं कि वह किसी भी कंडीशन में अपने फोन को खुद से दूर नहीं रख पाते चाहे वह किसी ट्रैवल डेस्टिनेशन पर क्यों ना जा रहे हैं लगातार अपने फोन में लगे रहते हैं। इंटरनेट के बिना तो जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। फोन और अन्य गेजेट्स में इंटरनेट फैसिलिटी इतनी बढ़िया हो गई है। कई लोग इसे एक जाल समझने लगे हैं। लेकिन वर्तमान समय में डिटॉक्स वेकेशन का ट्रेन चल रहा है जिसमें लोगों को बिना इंटरनेट के इंजॉय करने का रूल होता है। यदि आप भी बिना फोन और इंटरनेट के रह सकते हैं तो आपको भारत की इन जगहों पर घूमने जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहां पर घूमने का मजा बिना फोन और इंटरनेट के भी खूब लिया जा सकता है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इन जगहों के बारे में विस्तार से -
* अरुणाचल प्रदेश में स्थित चांगलांग :
भारत का एक खूबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश है जहां पर आज भी ऐसी कई जगह मौजूद है जो छुपी हुई हिल स्टेशन से कम नहीं है। इन्हीं जगहों में से एक जगह है चांगलांग। हिल स्टेशन की खूबसूरती आपके डिटॉक्स वैकेशन को यादगार बनाने के लिए बहुत ही परफेक्ट होगी।
* कश्मीर में स्थित आइस किंगडम :
कश्मीर में स्थित इस किंगडम को भारत का स्वर्ग माना जाता है जिसकी नेचुरल खूबसूरती किसी भी व्यक्ति को अपना दीवाना बना सकते हैं यहां पर घूमने के दौरान आप फोन और इंटरनेट के इस्तेमाल को बिल्कुल भूल जाए और घूमने का पूरी तरह मजा ले।
* हिमाचल प्रदेश में स्थित चितकुल :
भारत का आखिरी गांव माने जाने वाला हिमाचल प्रदेश का चितकुल बहुत ही खूबसूरत जगह है। शिमला और मनाली की ट्रिप के दौरान इस खूबसूरत गांव में घूमने जा सकते हैं यह गांव हिमाचल प्रदेश के किन्नौर नामक जिले में स्थित है। इस गांव की खूबसूरती आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकती हैं।