दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के लिए शुक्रवार की रात इटली के लिए रवाना हो गए। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के एयरपोर्ट लुक सामने आया है। जिसमें दोनों मैचिंग ऑउटफिट में नज़र आये। इस दौरान दीपिका काफी खूबसूरत लग रही थी। उनके चेहरे पर वेडिंग ग्लो साफ नजर आ रहा था।दीपिका इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

अगर ऑउटफिट की कीमत की बात करे तो दीपिका ने जो व्हाइट कलर के स्वेटर की बात करें तो वह Zara ब्रांड का है। जिसकी कीमत लगभग 2,600 रुपए है। वहीं, दीपिका के बैग की कीमत 4.05 लाख रुपए है। जो कि Hermes ब्रांड का है।

दीपिका की खूबसूरत सी सैंडल की बात करें तो यह Christian Louboutin ब्रांड की है। जिसकी कीमत लगभग 52,548 रुपए है। वहीं, दीपिका ने Cartier Love ब्रांड का Bracelet पहना था। इस ब्रेसलेट की कीमत लगभग 4.32 लाख रुपए हैं।

Related News