अगर आपके पास भी 10 का ये सिक्का तो जरूर पढ़ें यह खबर
सिक्के भले ही वर्तमान समय में लोगों को रखने में समस्या होने लगी हो, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिक्कों का महत्व खूब बताया गया है। ऐसे ही कुछ सिक्कों का महत्व बहुत है। यही कारण है कि दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पूजन में सिक्कों का पूजन आज भी किया जाता है।
कहते है घर में रखे रुपए आपको करोड़पति बना सकते है, आज हम आपको बताने वाले हैं ₹10 के ऐसे सिक्के के बारे में जिस सिक्के पर माता वैष्णो देवी की तस्वीर बनी हुई है, अगर यह सिक्का आपके पास है तो आप बहुत ही खुशकिस्मत इंसान हो।
यह सिक्के अपने बंद हो गए हैं, यह सिक्के 2012 में छापे गए थे। हालांकि ये सिक्के ज्यादा महंगे नहीं है, लेकिन फिर भी जो लोग ऐसे सिक्के पाने की इच्छा रखते है,वो इन सिक्को को बेहद पसंद करते है। ऐसे में वो लोग आपको इन सिक्को के अच्छे खासे पैसे भी दिला सकते है। अगर आपके पास माता वैष्णो देवी के दस रूपये के सिक्के है तो आपको इसके लिए दस हजार से पंद्रह हजार तक रूपये यक़ीनन मिल सकते है।