आंखों के नीचे काले घेरे आना एक बेहद आम समस्‍या है और लगभग हर किसी को कभी न कभी इस समस्‍या का सामना करना ही पड़ता है। डार्क सर्कल के कई कारण हो सकते हैं, मगर वक्‍त रहते अगर इसे रोकने का उपाय नहीं किया जाए तो यह आपके सौंदर्य को प्रभातिव करते हैं। मगर आज सबसे असरदार तरीका फेमस ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट भारती तनेजा बताती हैं।


डार्क सर्कल के लिए आई पैक
सामग्री

1 छोटा चम्‍मच बादाम का तेल
5 बूंद संतरे का तेल


विधि

एक बाउल में बादाम का तेल और संतरे का तेल अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
अब इस होममेड ऑयल ब्‍लैंड से आंखों की मालिश करें।
ध्‍यान रखें कि तेल आंखों के अंदर न जाए नहीं तो जलन की समस्‍या हो सकती है।
अब 10 मिनट तक हल्‍की मसाज करने के बाद आप इसे ऐसा ही लगा हुआ छोड़ दें।

Related News